कामधेनु गौशाला ट्रस्ट का शिलान्यास व पूजन कर फीता काटकर किया उद्घाटन

बरेली- संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सी0बी0 गंज में बनाये गये कान्हा उपवन व पशु आश्रह गृह में कामधेनु गौशाला ट्रस्ट का पत्थर का शिलान्यास व पूजन कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री जी ने पशु आश्रह गृह का निरीक्षण कर गाय को पूजाकर गुड़ खिलाई।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि शहर में बेसहारा गाय धूम रही है, उनके लिये रहने व खाने के लिये कोई भी व्यवस्था नही थी अब ऐसी सभी गायों को पशु आश्रय गृह में रखा जायेगा। जिससे उनका पालन पोषण ठीक से हो सकेगा। उन्होने कहा कि गौ सेवा बहुत ही पूण्य कार्य है। उन्होने ने नगर आयुक्त व महापौर को पशु आश्रय गृह को बहुत ही व्यवस्थित ढ़ग से बनाया गया जिसकी प्रशंसा की उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में 500 पशु आश्रय गृह बनाये गये है, जिसमें सभी बेसहारा गाय को रखा जायेगा। उन्होने कहा कि कान्हा उपवन व पशु आश्रय गृह में 1000 तक बेसहारा गायों को रखा जा सकेगा। जिनके रहने खाने व पीने की भी पूर्ण सुविधा होगी। मंत्री जी ने सफाई व्यवस्था को देखकर सफाई कार्मिकों को बधाई दी। उन्होने कहा कि कल से वार्ड वार प्रतियोगिता शरु हो रही है, जिसके अन्तर्गत सबसे ज्यादा साफ-सुथरा वार्ड होगा उस वार्ड के पार्षदों व सफाई कार्मियों को लखनऊ में सम्मानित किया जायेगा। इसलिये सभी पार्षद व सफाई कर्मी अपने वार्ड को साफ-सुथरा रखे और जो लोग कूड़ा कचरा इधर-उधर फेकते है उन्हे समझाते हुये कुड़े व कचरे को कुड़ेदान में डालने के लिये प्रेरित करे।
इसके उपरान्त मंत्री जी ने स्मार्ट सिटी नगर निगम के द्वारा इन्दिरा मार्केट में विकसित वेंडिग जोन में पोर्टबल शाप का फीता काटकर एवं शिलान्यास कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि वेंडिग जोन में पोर्टबल शाप से पहले दुकानदार ढेले पर फड लगाते थे ऐसे लोगों के बच्चे पढ़ने जाते थे वहां पर कोई दुसरा बच्चा पिता के काम के बारे में पूछने पर शर्म सी महसूस करते थे। अब उनके बच्चे गर्व के साथ अपने पिता के काम के बारे में जानकारी देते हुये बतायेंगे कि मेरे पिता दुकान लगाते है। इस अवसर पर मंत्री जी ने 15 दुकानदारों को दुकान की चाबी सौपी। इससे पूर्व में मंत्री जी ने इन्दिरा मार्केट मे विकसित बेंडिग जोन में पोर्टबल शाप के शिलापट का शिलान्यास कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर महापौर डा0 उमेश गौतम, नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, विधायक शहर डा0 अरुण कुमार, विधायक मीरगंज डी0सी0 वर्मा, विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य, बिथरीचैनपुर विधायक के प्रतिनिधि, आचार्य संजीव गौड़, प्रधान व पार्षद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।