कस्बे में दिवाली नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ग्राउंड पर दिवाली नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी व प्रत्याशी ग्राम प्रधान पनवड़िया गजेंद्र यादव उर्फ गोपेश तथा सपा युवा नेता ठाकुर अमित सिंह ने संयुक्त रुप से एक शॉट लगाकर किया। इस टूर्नामेंट में टीम में 10 से अधिक टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक मैच 06-06 ओवर के खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच विजेता को 5100 रुपए और उपविजेता को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। देर रात तक मैच चलता रहा। जिसमें करीब नौ बजे तक पांच टीमें खेल चुकी थी। टूर्नामेंट का पहला मैच अमन 7 क्लब और तथा मुस्तफा सेवन क्लब की ओर से खेला गया। जिसमें मुस्तफा की टीम हार गयी। टूर्नामेंट में एक्स हवलदार ठाकुर प्रवीण सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल भावना से खेलने से लोगों के बीच एकता और भाईचारा का संदेश जाता है। टूर्नामेंट को कराने में अभिषेक, अमन गुप्ता, राम गुप्ता, मोहित माहेश्वरी, सचिन सिंह, आकाश आदि कई लोगों ने सहयोग किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।