सुभाषनगर ग्राउंड में पटाखा बाजार को मिली मंजूरी, जिले में 600 अस्थायी दुकाने

बरेली। इस बार जनपद में आतिशबाजी की करीब 600 दुकानें लगेंगी। इनकी अनुमति जारी कर दी गयी है। शहर में 10 स्थानों पर 275 दुकानें लगाने के लिये कारोबारियों ने मंगलवार से ही तैयारी शुरू कर दी थी। बुधवार शाम तक दुकानें तैयार हो गयीं। देर रात तक दुकानों में आतिशबाजी रख दी जाएगी। इसके अलावा प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार दोपहर सुभाषनगर के रेलवे ग्राउंड में पटाखों की अस्थायी दुकान लगाने की अनुमति दे दी। डीएम ने ग्राउंड में सिर्फ 15 पटाखों की दुकान लगाने की इजाजत दी है। गुरुवार शाम को एसीएम प्रथम ने पटाखा कारोबारियों की लाइसेंस जारी कर दिए। 14 नवंबर तक पटाखों की बिक्री की जा सकेगी। प्रशासन ने सीएफओ की रिपोर्ट पर कई दिन पहले ही शहर के 10 बड़े मैदानों में अस्थायी पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति दे दी थी। शुरुआत में सीएफओ ने सुभाषनगर के रेलवे ग्राउंड में पटाखों की बिक्री के लिहाज से सही नहीं बताया था। जनप्रतिनिधियों ने रेलवे ग्राउंड में पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति देने के लिए अधिकारियों से सिफारिश की। गुरुवार को लंबी जद्दोजहद के बाद सुभाषनगर ग्राउंड में 15 दुकानदारों को लाइसेंस दे दिए गए। हालांकि प्रशासन का रुख देखकर मैदान में अस्थायी दुकानें पहले ही तैयार हो गईं थीं। अनुमति मिलते ही गुरुवार शाम को पटाखों की बिक्री शुरू कर दी गई। शहर के एमबी इंटर कालेज का मैदान, जीआईसी का मैदान, डीएवी का मैदान, रामलीला मैदान मॉडल टाउन, तुलसी नगर का मैदान, चौधरी तालाब रामलीला मैदान, सुभाषनगर रेलवे ग्राउंड, बीआई बाजार चर्च के पास, रामलीला ग्राउंड हार्ट मैन कालेज और सीबीगंज में आईटीआर की जमीन पर स्थाई पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।