कलेक्ट्रेट मे नामांकन पत्रों की जांच के लिए उमड़े दावेदार, सीडीओ ने दिए निर्देश

बरेली।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कराए गए नामांकन पत्रों की जांच को सीडीओ ने पहुंचकर दावेदारों के दस्तावेजों की जांच के बाद अफसरों को निर्देश दिए। ब्लाक से लेकर कलेक्ट्रेट मे सुबह से ही बड़ी संख्या में दावेदार प्रत्याशियों ने एसएलओ, एडीएम सिटी कोर्ट, एडीएम वित्त कोर्ट और एसीएम आफिस मे दस्तावेजों की जांच की गई। मजबूत दावेदारों की विपक्षी दल के नेता देखते रहे कि किस प्रत्याशी ने नाम वापसी लिया और किस प्रत्याशी के नामांकन में खामियां पाई गई। कलेक्ट्रेट में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव के लिए करवाए गए नामांकन पत्रों के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में कई के आवेदन पत्रों में कागजी प्रक्रिया पूर्ण न होने से तत्काल कागज मंगवाए गए। सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने एसीएम कार्यालय मे पहुंचकर दावेदारों के दस्तावेजों की जांच की। दावेदार प्रत्याशियों की भीड़ एकत्र न होने देने के लिए कहा गया। चार से पांच लोगों को ही जांच के लिए अन्दर भेजा जा रहा था। इसके अलावा जिले के ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी, क्यारा, आलमपुर जाफराबाद सहित सभी 15 ब्लाकों में नामांकन पत्रों की जांच कराई गई। जिसके लिए सुबह से ही दावेदार प्रत्याशी ब्लाकों में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच कराते देखे गए। सीडीओ के निर्देश पर सभी आरओ से ब्लाक स्तर पर दावेदार प्रत्याशियों के दस्तावेजों की जांच मे खामियां पाए जाने पर तुरंत दुरुस्त कराने को कहां गया। चारों पदों के लिए करवाए गए नामांकन पत्रों की जांच के लिए आये विरोधी विभागीय कर्मचारियों से सांगांठ करके अन्दर जाकर दावेदारों के दस्तावेजों का सुराग लगाते देखे गए। कक्ष के अन्दर बार बार आने जाने पर सुरक्षा में तैनात सिपाहियों के टोकने पर विरोधी दांए बांए बगले झांकते नजर आए। कलेक्ट्रेट गेट से नामांकन पत्रों की जांच कराने के लिए आने वाले प्रत्याशियों की गेट पर तलाशी लेने के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन कराकर ही प्रवेश दिया गया। इसके बावजूद लोगों के चेहरों पर मास्क तो थे लेकिन उचित दूरी का ख्याल बिल्कुल नहीं रखा गया था। नामांकन पत्रों में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 958, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 8343, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 13513 और ग्राम प्रधान पद के लिए 12628 की जांच की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।