कलियर उर्स मेला सीओ ने पुलिस कर्मियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगो व व्यापारियों के साथ की बैठक

रूड़की/हरिद्वार- साबिर पाक उर्स मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मेला सीओ अनुज आर्य ने बैठक कर क्षेत्र के गणमान्य लोगों व व्यापारियों को कोविड 19 के नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए है।मेला सीओ अनुज आर्य ने बताया सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए फोर्स की मेला क्षेत्र में आमद करा दी है।अन्य जनपदों की पुलिस भी धीरे-धीरे अपनी आमद दर्ज करा रहा हैं। मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने ने बताया कि मेला क्षेत्र में एक मोबाइल टीम बनाई गई हैं,जो सोशल डिस्टेंसिंग ओर मास्क नही लगाने वाले के चलान कर कानूनी करवाई करेगी और उर्स मेले में लगतार लाउडस्पीकर के माध्यम से एनाउंस कर लोगो को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।दरगाह परिसर में केवल 200 व्यक्तियों को एंट्री दी जाएगी।दरगाह में जाने के लिए एक द्वार से प्रवेश किया जा रहा तथा एक द्वार बहार जाने के लिए रखा गया।इसके अलावा कही से भी कोई एंट्री नही दी जा रही हैं।क्षेत्र के व्यापारियों व गणमान्य सभी लोगों से मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की है।और व्यापारियों को अपनी दुकानों पर सैनिटाइजेशन रखने और मास्क लगाकर रखने को कहा गया हैं।इस दौरान मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह थानाध्यक्ष जगमोहन रमोल, भूंपन्द्र मेहता,दरगाह प्रबधक

मोहम्मद हारून ,सुपरवाइजर राव सिंकदर और गणमान्य व व्यापारियों में आरिफ साबरी ,सभासद पति इस्तेकार अली ,प्रवेज मलिक,राव इरफान ,लाला हाजी ,डॉ यूनुस सलमानी, डॉ सहजाद ,फुरकान ठेकेदार ,शमीम ठेकेदार आदि मौजूद रहें।

– रूडकी से इरफान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।