करोडो की ठगी होने से बची,पुलिस ने किया खुलासा : चार आरोपी दबोचे, विदेशी करेंसी भी हुई बरामद

*जनपद मु नगर में विदेशी करेंसी की हो रही थी खरीद फरोख्त
*महिला सहित चार ठग लगे थे फर्जी करेंसी से लोगों को ठगने के काम में
*थाना सिविल लाईन पुलिस ने विदेशी फर्जी करेंसी के साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज भी किये बरामद *महिला सहित चार को किया गिरफ्तार एस पी सिटी सतपाल अंतिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

मुज़फ्फरनगर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एस पी सिटी सतपाल अंतिल एंव सहायक पुलिस अधीक्षक (दीक्षा शर्मा सीओ सिटी के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में थाना सिविल लाईन पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब संदिग्ध वाहन , व्यक्तियों की तलाशी अभियान के क्रम में थाना सिविल लाईन पुलिस क्षेत्र के सुजड़ु चुंगी के पास चैकिंग अभियान में लगी थी ।

तभी महिला सहित चार लोग लोगों को पुलिस ने शक के आधार पर रोका और उनकी तलाशी ली जिस पर आरोपी मौसम पुत्र उमरदीन निवासी गांव सौरम थाना शाहपुर के कब्जे से एक मिलियन डॉलर अमेरिकी करेंसी ,दो पीली धातु के एक मिलियन डॉलर अमेरिकी फर्जी करेंसी एंव एक फर्जी आई डी बरामद ।
दूसरे युवक इकबाल पुत्र अनवर निवासी मकान नम्बर 106/ 5 अंसार ब्लाक करीम नंगर थाना नोचन्दी मेरठ के कब्जे से दो फर्जी प्रमाण पत्र अमेरिकी करेंसी ।
तीसरे युवक राकिब पुत्र असलम निवासी गांव पुरबालियान थाना मंसूरपुर मु नगर के कब्जे से दो सौ रु का ईरान की फर्जी करेंसी और चौथी महिला आरोपी रहीसा पत्नी नफीस निवासी गांव सौरम थाना शाहपुर मु नगर के कब्जे से दो ,दो सौ रुपये के दो नोट ईरान की फर्जी करेंसी तथा फर्जी आई डी बरामद की है ।

जब पुलिस ने इनसे कड़ाई से पूछ ताछ की तो इन्होंने बताया की ये लोग इन्हें (बरामद करेंसी और डालरों) को बेचने के लिए जा रहे थे तथा इनके पास एक पार्टी आने वाली थी जिससे इनका 2 करोड़ में सौदा चल रहा था लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और इस तरह जनपद में करोड़ों रुपये की ठगी होने से बच गई।

*पकड़े गए आरोपियों में मौसम पुत्र उमरदीन निवासी गांव सौरम थाना शाहपुर मु0 नगर , इक़बाल पुत्र अनवर निवासी मकान न0 106/5 अंसार ब्लाक करीम नगर थाना नोचंदी मेरठ,राकिब पुत्र असलम निवासी गांव पुरबालियान थाना मंसूरपुर जनपद मु0नगर , रहीसा पत्नी नफीस निवासी सौरम थाना शाहपुर जनपद मु0 नगर शामिल है।

आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष समयपाल अत्री ,उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव , उपनिरीक्षक अनीत यादव , हैड कांस्टेबिल अरविन्द , नीरज, एंव कांस्टेबिल सचिन , महिला कांस्टेबिल उमा व आशा शामिल रहीं।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।