करीमगंज के जंगल मे बाघिन व उसके दो शावकों के पक्ष में मिलने से मचा हड़कंप

शीशगढ़, बरेली। थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज मे बाघिन व उसके दो बच्चे के पद चिन्ह मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र में दहशत के कारण लोग घरों में छुपे हुए है। वह अपने खेतों में काम के लिए नहीं निकल पा रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शीशगढ़ व चौकी क्षेत्र टाण्डा छंगा के गांव करीमगंज निवासी सरदार जगदीश सिंह उर्फ जग्गा ने अपने डेरे के पास रविवार की शाम एक शेरनी व दो शावकों को घूमते हुए देखा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रदीप कुमार, रेंजर राकेश सक्सेना, रेंजर रविन्द्र कुमार व इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ पहुँचे। वन विभाग की टीम ने मौके से शेरनी व उसके शावकों के पद चिन्हों करीमगंज के जंगल से मनुआ पट्टी के जंगल तक ट्रेस किया और ग्रामीणों को उधर न जाने की हिदायत देकर लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि शेरनी उत्तराखंड के जंगलों से घूमते हुए अपने शावकों के साथ इधर पहुँची होगी। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने वताया की ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के साथ ही स्वंय भी मौके पर गया था। पगचिन्हों को देखकर शावकों के होने का अनुमान लग रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।