कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेण रेलवे रेलगाड़ी शुरू करने की जगह पर भाजपाई नेताओं का जमावड़ा बाड़मेर की ओर

बाड़मेर /राजस्थान- भारत पाक सरहदी इलाके बाड़मेर जिले में कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेल्वे सहित लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों ओर जिले में रेल्वे सुविधाओं के लिए सार्थक प्रयासों का नतीजा यह रहा की देश के दक्षिण भारत के दो दर्जन सांसदों द्वारा आजकल बाड़मेर जिले में लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों से सम्बंधित पैरवी करने के लिए रेलमंत्रालय में जुट रहे हैं। आखिरकार कल बाड़मेर प्रवास पर आए सासंद कैलाश चौधरी ने भी अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को कह दिया कि इस सम्बन्ध में दिल्ली जाकर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेल्वे रेलगाड़ी शुरू करने की कोशिश करूँगा ताकि हमारे देश की सरहदों पर तैनात भारतीय सेना के जवानों और बाड़मेर जिले के प्रवासियों को आवागमन करने के दौरान होने वाली परेशानियों को देखकर बहुत ज्यादा जरूरी है l

बाड़मेर रेगिस्तान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने के बावजूद भी भारतीय सेना के जवानों का दुख दर्द समझकर शशि थरूर सांसद त्रिवेंद्रम को लिखें पत्र में बताया था कि देश के आखिरी छोर पर स्थित कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेलवे द्वारा त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद, समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर रेलगाड़ी शुरू करने के लिए पूर्व रेलमंत्री पियुष गोयल को पहले भी पत्र लिखा गया था लेकिन रेलमंत्री पियुष गोयल को बदलने से मामला ठन्डे बस्ते में चला गया था इस बार रेल मत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा भारतीय सेना के जवानों के लिए आवागमन करने के दौरान होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया गया है रेल मंत्रालय द्वारा जल्दी ही बाड़मेर जिले के लोगों के साथ ही भारतीय सेना के जवानों को आवागमन करने में सहूलियत होगी।

देश का औद्योगिक, रिफाइनरी हब दुबई बनने वाले बाड़मेर जिले में मौजूदा रेलगाड़ियों की कमियों को देखते हुए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इडिया की सलाहकार समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने अपने स्तर पर दो दशक से देशभर के लगभग दस बारह दर्जन से ज्यादा सांसदों को समय-समय पर लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों को शुरू करने के लिए सुझाव भेजें थे। लगभग दो तीन दर्जन से ज्यादा सांसदों ने रेल्वे मंत्री और रेलमंत्रालय तक अवगत करवाया गया और जल्दी से जल्दी बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ियों का विस्तार या शुरू करवाने में रेलमंत्री द्वारा सहयोगी रवैया अपनाने का आश्वासन दिया है और इस साल चुनावी वर्ष होने के कारण रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव भी बाड़मेर जिले में दौरे कर सकते हैं मार्च महिने तक बाड़मेर रेल्वे स्टेशन तक विधुतिकरण और इस साल के अन्त तक मुनाबाव तक विधुतिकरण पूरा करने की समयावधि रेल्वे मन्त्रालय द्वारा दिया गया है l

सरहदी जिले की बांद्रा टर्मिनल से बाड़मेर वाया समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर चलने वाली सप्ताहिक रेलगाड़ी को प्रतिदिन चलाई जानी चाहिए यह मांग लंबे समय से मारवाड़ सहित क्षेत्रवासियों द्वारा निरतंर की जा रहीं हैं l

जोधपुर से सालासर एक्सप्रेस, पूरी गगां सागर एक्सप्रेस और मन्नारगुडी एक्स्प्रेस का विस्तार बाड़मेर तक किया जाना चाहिए यह रेलगाड़ियां चौबीस घंटे तक जोधपुर रेल्वे स्टेशन पर पड़ी रहती है और यह बाड़मेर वासियों को कोटा संभाग तक के लिए सीधा साधन उपलब्ध कराएगी तथा यह पूरी गंगासागर और दक्षिण भारत के लिए यात्रा भी करवाएगी‌।

रेल्वे स्टेशन के बाहर मिले भारतीय सेना के जवानों ने बताया कि देशभर के हमारे भारतीय सेना के जवानों को सरहदों की सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात किया गया है और उनके घर परिवार आने जाने के दौरान होने वाली परेशानियों को देखते हुए रेल्वे मंत्रालय द्वारा भारतवर्ष के किसी भी हिस्से से मुनाबाव सहित बाड़मेर जिला मुख्यालय तक कोई भी लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों को शुरू किया जाएंगा तो फिर कहना ही क्या।

बाड़मेर से जोधपुर के मध्य अप डाउन करने वाले सैकड़ों यात्रियों में रेलगाड़ियों को लेकर बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है कि सुबह बाड़मेर से जाने वाली ऋषिकेश एक्सप्रेस जोधपुर जातें समय हमारी बारह बजा देतीं हैं और शाम को तीन चार बजे के बाद जोधपुर से बाड़मेर आने के लिए रात्रि में एक दो बजे से पहले कोई रेलगाड़ी उपलब्ध नहीं है वैसा ही हाल दोपहर एक बजे के बाद रात्रि में दस बजे तक, रेल्वे अधिकारियों जोधपुर, जयपुर और रेल्वे मन्त्रालय से बार बार पत्र व्य्वहार करने के बावजूद भी कोई सुधार नही हुआ है और सासंद चुनावी साल में लोगों को अपनी उपलब्धियों का पिटारा खोलने से पहले ही भाजपाई नेताओं द्वारा रेलगाड़ियों को शुरू कर देगी l

भाजपाई सक्रिय युवा नेता रमेश सिहं इन्दा ने बताया कि सासंद कैलाश चौधरी जब भी बाड़मेर दौरे पर आते है तो लोगों द्वारा हर बार रेलगाड़ियों और हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग कर रहे हैं और सासंद कैलाश चौधरी द्वारा पत्र भी पिछले साल रेल्वे मन्त्री को भेजा गया है लेकिन रेलगाड़ियां और हवाई सेवा का सफर कब शुरू होगा हमारे द्वारा कहना मुश्किल है l

अधिवक्ता कुमार कौशल अम्बा लाल जोशी ने बताया कि पिछले दिनों जयपुर में रेल्वे अधिकारियों की मीटिंग में राज्य के सभी सासंदो द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गई थी उसमें बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए सासंद कैलाश चौधरी द्वारा भी एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों की मागे रखी गई है रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृति मिलने पर शुरू होगी l

कड़वा सच – रेलगाड़ियों के सम्बन्ध में ज्यादा जानकरी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि बाड़मेर रेल्वे स्टेशन पर पाच प्लेटफार्म सहित नई वाशिंग लाईन बनाने के साथ ही लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों का जोधपुर से मुनाबाव तक दिसम्बर महिने तक विधुतिकरण होने के बाद में विस्तार करेंगे क्यों की जोधपुर में रेलगाड़ियों को रखने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है कभी बाड़मेर रूट पर कभी मेडता रूट पर रेलगाड़ियों को तकनीकी रखरखाव के बाद खड़ा किया जाता है लेकिन जोधपुर मन्डल के आखिरी रेल्वे स्टेशन मुनाबाव तक विधुतिकरण करने के कारण आगे डीजल इंजन की जरूरत रहेगी इसलिए इस साल के आखिर तक बाड़मेर रेल्वे स्टेशन के लिए लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों का विस्तार करना मुश्किल होगा ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।