कई मुद्दों के स्थाई समाधान को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की कोतवाली में संपन्न हुई संयुक्त बैठक

सीतापुर- सीतापुर के बीसवाँ के नगर के जाम सहित कई मुद्दों के स्थाई समाधान को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी, स्कुल एसोसिएशन ,सर्राफा एसोसिएशन की संयुक्त बैठक कोतवाली में हुई।
स्थानीय चीनी मिल का पैराई सत्र शुरु होने के नाते नगर जाम की समस्या से जूझ रहा है । सभी लोग मंग्रहिया बाजार से पद यात्रा करते हुए स्थानीय कोतवाली पहुचे और नवागत कोतवाल के सामने नगर की समस्याओ को रखा ,इसके तहत नगर के सभी पांच प्रमुख मार्गो पर चेक पोस्ट बनाये जाने ,वहा दो दो मिल गार्ड और एक पुलिस कर्मी की तैनाती निश्चित की गई । जिनके पास सी यू जी फोन भी रहेंगे और एक निश्चित अवधी के समय ही गन्ने के बड़े वाहनों को नगर मे प्रवेश दिया जायेगा ।जो स्कूल छुट्टी के समय कदापि नही होगा ,स्कूलो की छुट्टी के समय मे कुछ अंतर रखे जाने का भी निर्णय हुआ ,क्रासिंग पर जाम समस्या के निदान् हेतु मिल ने दोनो क्रासिंग से 100 – 100 मीटर पहले जिग जैग बोर्ड रखे जाने पर सहमति दी गई जिससे वाहन लाइन मे ही रहे ,स्थानीय सी ओ अभिषेक प्रताप और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के प्रस्ताव पर व्यापारियों ने स्थानीय बड़े चौराहे पर् सी सी टी वी कैमरे लगाए जाने पर सहमति दी ,व्यापार मंडल इसको अपने स्तर से लगवाकर स्थानीय आर के ग्रैंड होटल मे इस्का डी वी आर लगवाएगा।
सभी व्यापारियों पुलिस उपाधीक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक एवं स्कुल प्रबंधकों ने आज कस्बे को जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने की दिशा मे अनुकरणीय पहल की ।
इस अवसर पर राकेश रस्तोगी, लकी श्रीवास्ताव ,पप्पू सिंह, चांद मिया, एजाज, अंशु, अमर मेहरोत्रा, सुनील रस्तोगी, फहीम, धर्मेंद्र रस्तोगी, मनोज वर्मा, पियूष शर्मा, बादल मौर्य, सादिक, पवन रस्तोगी, अनुज रस्तोगी, विवेक रस्तोगी, आसिफ़, सम्राट जलोटा, अभिषेक अग्रवाल अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन , रोहित भल्ला, संचित अग्रवाल, बड़े शुक्ला, अजय रस्तोगी,आदि लोग उपस्थित हुए।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।