बरेली की संस्था द्वारा ललित कला अकादमी रिजनल सेंटर लखनऊ में कराई गई चित्रकला प्रदर्शनी

लखनऊ- ललित कला अकादमी रिजनल सेंटर लखनऊ में कलारत्नम फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसायटी बरेली द्वारा राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 15 से 19 नवंबर तक किया गया चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडिशनल एडवोकेट जनरल गवर्मेंट ऑफ उत्तर प्रदेश विनोद कुमार शाही, एवं विशिष्ट अतिथि गण सीताराम कश्यप चेयरमेन राज्य ललित कला अकादमी, गिरीश चंद्र वाइस चेयरमैन राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ, डा. देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी सचिव ललित कला अकादमी रिजनाल सेंटर लखनऊ, एवं वरिष्ट कलाकार व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद शकील, कलाश्रोत आर्ट गैलरी लखनऊ के फाउंडर अनुराग डिडवानिया के कर कमलों द्वारा किया गया। गेस्ट ऑफ ऑनर वरिष्ट कलाकार रविंद्र कुशवाहा राज्य ललित कला अकादमी के एक्जीक्यूटिव मेंबर, व मिस वेस्ट बंगाल श्रेया गट्टानी सिलीगुड़ी, कार्यक्रम के सेलिब्रिटी आर्टिस्ट विजित भार्गव, स्पेशल इनवाइटेड आर्टिस्ट हरिमोहन सिंह थे।
कला प्रदर्शनी के दौरान कला प्रदर्शनी को देखने भारी संख्या में कला प्रेमी और दर्शक आते रहे।
कला प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों में वरिष्ट कलाकार डॉक्टर छाया कुमारी बोकारो थर्मल झारखंड, श्रुति अग्रवाल लखनऊ, प्रिया कक्कड़ रुद्रपुर, अंजली पांडेया लखनऊ, तेजसी मिश्रा लखनऊ, डाक्टर प्रियंका सिंह हैदराबाद, ममता पांडे दिल्ली, शालिनी मिश्रा वनारस, सलिल चौहान झांसी, रविंद्र नाथ जाना पूर्व मेदिनीपुर वेस्ट बंगाल, मोनिता ढींगरा दिल्ली, जयदीप घोष कोलकाता, जॉयदीप भट्टाचार्जी अगरतला, मीनाक्षी करनवाल गाजियाबाद, स्वप्ना सिंहा रांची, गीता रॉय पटना, नेहा चौहान धार मध्य प्रदेश, डॉक्टर शालिनी सिंह बंगलौर, अनुराग जॉली बरेली, इशिता रामप्रसाद बंगलौर, झरना पंडित दिल्ली, एस शांति चेन्नई, अनीता शर्मा झांसी, प्रिया सक्सेना बरेली, शतरूपा भट्टाचार्जी गाजियाबाद।
उपरोक्त कला प्रदर्शनी की क्लोजिंग सेरेमनी दिनांक 19 नवंबर को समय सायं 6 बजे मुख्य अतिथि डा. देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी सचिव ललित कला अकादमी द्वारा कलाकार हरिमोहन की कलाकृति को दीवार से उतार कर कार्यक्रम को संपन्न किया, इस दौरान तीन विशिष्ट अतिथि गण के रूप में डी जी पी लखनऊ रेणुका मिश्रा, वरिष्ट कलाकार मोहम्मद शकील, पूर्व मिस उत्तर प्रदेश फरयाल फातिमा मौजूद रहे।
संस्था के अध्यक्ष कुलदीप वर्मा व अमन पटेल मीडिया प्रभारी, सह संयोजक प्रदीप झा, आकाश प्रजापति, प्रिया सक्सेना ने सभी कलाकारों और अतिथि गण का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।