ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में इलेक्ट्रानिक उपकरणों से छेड़छाड कर पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

वाराणसी – आरक्षी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2018 पुलिस लाईन जनपद वाराणसी में चल रही थी कि गोपनीय सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थीयो को टीएससी के कर्मचारी व साल्वरों के माध्यम से बड़े पैमाने पर पैसा लेकर आनलाइन साफ्टवेयर में छेड़छाड कर फर्जी तरीके से अभ्यर्थीयों को पास कराया जा रहा है कि कल परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी विवेक यादव द्वारा बायोमेट्रिक थम्भ पर प्लास्टिकनूमा कवर लगाकर थम्भ इमपरेशन किया जा रहा था तभी ड्यूटी पर कार्यरत उ0नि0 अमरीश कुमार व का0 नन्दलाल चौहान द्वारा मौके पर पकड़ा गया जिसके संबंध में थाना कैण्ट पर मु0 पंजीकृत किया गया।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह द्वारा प्रकरण की जांच के दौरान पाया गया कि पुलिस लाईन में जहां भर्ती की कार्यवाही चल रही थी वही पर अभ्यर्थी राकेश कुमार द्वारा टीसीएस कर्मचारी प्रदीप भारद्वाज के साथ मिलकर पुलिस लाईन वाराणसी का फोटो न अपलोड करके सिस्टम में कही अन्यत्र से फोटो अपलोड हुआ था। इन लोगों द्वारा इलेक्ट्रानिक उपकरणो व अभिलेखो में छेड़छाड कर फर्जी एवं कूटरचित तरीके का इस्तेमाल करते हुये अभ्यर्थीयों को पास कराया जा रहा था जिसकी साजिश का भांडाफोड़ जनपद वाराणसी पुलिस द्वारा किया गया तथा उपरोक्त साजिशकर्ता के विरुद्ध थाना कैण्ट पर मु0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
निरीक्षक थाना कैण्ट राकेश कुमार सिंह ,उ0नि0 अमरीश कुमार,का0 नन्दलाल चौहान थाना कैण्ट शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।