एस. सी./एस. टी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज

चन्दौली- विकास खण्ड नियामताबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटनवा में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश कुमार के आवास पर जाकर जातिसूचक गाली गलौज व जान से मार डालने की धमकी देने के आरोप में पटनवा निवासी सच्चिदानंद झा के ऊपर कोतवाली पुलिस ने अनुसूचितजाति/अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम (एस. सी./एस. टी एक्ट) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गत 13 जून को सायं पटनवा निवासी सच्चिदानंद झा एक अन्य व्यक्ति के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश कुमार के मुगलसराय स्थित निजी आवास पर पहुंचकर जातिसूचक गाली गलौज देना एवं जान से मार डालने की धमकी देते हुए हाथापाई करने लगा । शोरगुल सुनकर एकत्र भीड़ हो गयीं भीड़ को देखकर आरोपी भागने लगा तभी मोके पे मौजूद भीड़ ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया सूचना पे पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहा आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।