एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़क पर उतरे निर्दलीय विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह

*केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश
*देश भर में आंदोलन खड़ा करने की धमकी दी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुंडा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है, लेकिन उनके पिता उदय प्रताप सिंह ने इलाहाबाद में सड़क पर उतरकर एससी एसटी एक्ट के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कियाl राजा भैया के पिता ने इस मौके पर एससी एसटी एक्ट को सवर्णों व पिछड़ों का उत्पीड़न बताया और इसके खिलाफ देश भर में आंदोलन खड़ा करने की धमकी भी दीl उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार ने यह एक्ट वापस नहीं लिया तो वह लोग लोकसभा चुनाव में कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगेl
राजा भैया के पिता उदय प्रताप न सिर्फ प्रदर्शन में शामिल हुए, बल्कि उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला और प्रदर्शनकारियों को भी संबोधित कियाl एससी एसटी एक्ट के विरोध में इलाहाबाद में तमाम संगठनों ने सिविल लाइंस के सुभाष चौक पर प्रदर्शन किया l
इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जुलूस भी निकाला गया हैं l प्रदर्शन के जरिये सभी पार्टियों और उनके सांसदों को देश की सबसे बड़ी पंचायत में इसके खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाने की मांग की गईl
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।