एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता: 16 लाख़ कैश के साथ 11 सटोरिये किये गिरफ्तार

शाहजहांपुर – पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हांथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 11 सट्टा कारोबारियों को सट्टा लिखते हुए दबोचा लिया साथ ही उनके कब्जे से 16,04,600 रुपये नगद, 06 लैपटॉप,18 मोबाइल फोन,10 हिसाब लेजर,623 अदद सट्टा हिसाब पर्ची,03 अदद हिसाब रजिस्टर, 06 अदद मोटरसाइकिलें,14 कैलक्यूलेटर,154 ग्राम चरस बरामद की ।पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।

दरअसल मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एस ओ जी टीम ने थाना कोतवाली स्तिथ साउथ सिटी में एक किराए के मकान पर छापा मारकर सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से 1604600 रुपये व चरस सहित भारी मात्रा में सट्टे से सम्बंधित उपकरण बरामद किए पूछताछ के दौरान सट्टा माफिया वेदी के सहयोगी राहत अली ने बताया कि वह व्हाटसप के माध्यम से शहर में हुए सट्टे का हिसाब अपने एजेंटों से लेकर तथा रुपया अपने पास मंगाकर यहां पर हिसाब करा रहा था और रात में हिसाब का पूरा ब्यौरा अपने सट्टा माफिया वेद व्यास उर्फ बेदी को भेजता था उसने यह भी बताया यह सारा काम सट्टा माफिया बेदी के कहने पर होता था तो वही पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि सट्टा माफिया वेद प्रकाश उर्फ वेदी के विरुद्ध पूर्व में ही थाना कोतवाली से गैंगस्टर की कार्यवाही प्रचलित है जिसमे गिरफ्तारी पर पुरस्कार भी घोषित किया गया है आज पकड़े गए सभी सटोरियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है साथ ही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र की तरफ़ से 50 हजार का इनाम दिया जा रहा है।

-अंकित शर्मा , शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।