एम आर जयपुरिया स्कूल में आयोजित आठ दिवसीय समर कैंप का हुआ भव्य समापन

आजमगढ़- शुक्रवार की शाम शहर से सटे मिरिया कंधरापुर स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में आयोजित आठ दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन संपन्न हुआ। उक्त समर कैंप दिनांक 20 जून 2019 को शुरू हुआ था इसमे लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। इस कैंप में बच्चों ने मनोरंजन पूर्वक तरह तरह के गतिविधियों को सीखी जैसे स्वीमिंग पूल, स्प्लैश पूल, म्यूजिक, डांस, योगा, क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम, कुकिंग, शिल्प कला आदि। इस कैंप का समापन 28 जून 2019 को किया गया एवं इस अवसर पर स्कूल कैंपस में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि श्री मनोज तिवारी डीआईजी आजमगढ़ , बिशिष्ट अतिथि श्री एन० पी० सिंह एसपी ग्रामीण,श्री देवेंद्र कुमार पांडेय बीएसए, गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री बलराम जायसवाल (सिविल जज ) एवं अनेक माननीय पदाधिकारीगढ़ उपस्थित रहे। अथितियों ने स्कूल के समर कैंप ,स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं शिक्षण प्रणाली को सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन श्री अलोक जायसवाल , निदेशक श्री विशाल जायसवाल, ऋत्विक जायसवाल एवं प्रिंसिपल सीमा एब्रोल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर चेयरमैन अलोक जायसवाल ने बताया की बच्चों को अलग अलग गतिविधियों में भाग लेने से उनकी प्रतिभा का पता चलता है। संस्थान के निदेशक विशाल जायसवाल कहा की इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास भी तीव्र गति से होता है और बच्चे समय का सदुपयोग करना सीखते है। प्रिंसिपल सीमा एब्रोल जी ने कहा की भविष्य में इस तरह के अन्य कार्यक्रम भी सफलता पूर्वक होता रहे , यही हमारी कामना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल मैनेजमेंट से राधे श्याम जायसवाल , शेरू सिंह , श्याम रस , नीलेश , अबेबी, अबू ओसामा , लछमन जायसवाल एवं शिक्षकगढ़ का योगदान रहा।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।