एम्बुलेंस चालक को प्रशस्ति पत्र देकर परिवाहन मंत्री ने किया सम्मानित

बरेली । सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगो को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाने में एम्बुलेंस चालक बड़ी भूमिका निभाते है । जिसका उदाहरण बरेली के मीरगंज मे देखने को मिला । मीरगंज के गांव चुरई दलपतपुर के रहने वाले विजय पाल सिंह गंगवार एम्बुलेंस चालक है ,जो नेशनल हाईवे स्थित चौकी पर वाहन के साथ दिन रात रहकर रोड एक्सीडेंट मे घायल लोगो को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाते है । विजय को प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । यहाँ बता दे बीते 4 नवंबर को और 2 दिसंबर को नल नगरिया चौराहे पर एक्सीडेंट मे गंभीर रूप से घायल लोगो को समय से अस्पताल पहुचाकर उनकी जान बचाई थी जिस के लिए एम्बुलेंस चालक को लखनऊ में आयोजित 31वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री ने सम्मानित किया।सम्मानित होकर लौटे विजय ने बताया कि उसे परिवहन मंत्री ,प्रमुख सचिव परिवहन ,परिवहन आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया है । उन्होंने बताया कि वो प्रशस्ति पत्र पाकर बहुत खुश है और आगे भी वो दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करते रहेंगे।तथा अन्य साथी चालको को भी प्रेरित करेंगे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।