एडीजी ने किया यातायात व्यवस्था का निरीक्षण, जताई नाराजगी

बरेली। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चन्द्र ने चौपुला व लाल फाटक पर चल रहे पुलों के निर्माण के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। एडीजी अविनाश चंद्र चौपुला पर पैदल ही जाम में फंस गए। इस दौरान लाव लश्कर में चल रहे पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। पुलिसकर्मी आनन-फानन में जाम खुलवाने के लिए दौड़ पड़े। इसको लेकर एडीजी ने नाराजगी जताई और ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द से जल्द दोस्त कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ चौपुला व कैंट पर चल रहे ओवर ब्रिज निर्माण के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर सहायक अभियंता से पुल के निर्माण के पूर्ण होने की अवधि के विषय में जानकारी ली तथा निष्प्रयोजित सामग्री को निर्माण स्थल से हटाने के निर्देश दिये। श्री चन्द्र ने सर्विस रोड को ठीक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे अनावश्यक जाम व भीड़-भाड़ न लगे तथा यातायात सुगमता से संचालित हो सके। उन्होने पुल निर्माण का कार्य व्यस्त समय में न कराकर रात्रि के समय कराने को कहा। अपर पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक यातायात को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये यूपी-112 के कर्मियों, स्थानीय थानों पर कार्यरत चीता मोबाइल व स्थानीय थानाध्यक्ष का सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया। उन्होने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का सम्मेलन कर ड्यूटी कार्य अवधि, व्यवहारिक समस्याओं व पेयजल की उपलब्धता व धूप में बैठने के लिये शेड की आवश्यकता के विषय में जानकारी कर कोविड संक्रमण को देखते हुये मास्क एवं सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।