एक दिवसीय अभिभावक एवं साक्षरता जागरूकता अभियान हुआ सम्पन्न

वाराणसी-काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धनीपुर नई बस्ती लोहता में एशियन सहयोगी संस्था सीएलसी के तत्वाधान मे गुरुवार को एक दिवसीय अभिभावक एवं साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम समन्वयक यहुशाफत शिवपुरी द्वारा उपस्थित अभिभावको उनके बच्चो की शिक्षा के विषय मे बताया की उनको अपने बच्चो के शिक्षा के विषय मे जागरूक होना अति आवश्यक है यदि-वह इस विषय को लेकर जागरूक हो जायेंगे तो वह अपने बच्चो को एक ऊज्व्व्ल भविष्य दे सकते है।शिक्षा के द्वारा ही वह अपने बच्चो को एक अच्छा भविष्य दे सकते है ताकि शिक्षा द्वारा प्राप्त योगीता को देश सेवा एवं अपने परिवार को भी एक अच्छा भविष्य प्रदान कर सकते है।शिक्षा एक प्रकाश के समान है जिसमे व्यक्ति को सही व गलत बातो को देख व महसूस कर सकता है।ऐसे मे व्यक्ति को एहसास हो जाता है की जीवन की किस समस्या मे है।उसे क्या करना उचित रहेगा इसके साथ ही उपस्थित अभिभावक किस प्रकार से शिक्षा प्राप्त करने मे सहयोग करना चाहिये।वही अपने विचारो को व्यक्त करते हुये समाजसेवी विजय कुमार ने महिलाओं को शिक्षा पर जागरूक किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया गया कि हम सभी को अपने बच्चो को पढ़ना जरूरी है तभी हम शिक्षित स्वच्छ रहेंगे,बरोजगारी से दूर होंगे,मान सम्मान बढेगा और परिवार में खुशहाली होगी बिना शिक्षा के हमारे जीवन मे निराशा होंगी तथा हम परेशान होंगे जिससे हम कष्ट में होंगे महिलाओं ने बहुत कुछ सीखा और उस पे चलने का शपथ भी लिया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से मौअला.फूलन.रिमझिम.जमीला.समीमा.गुलबशा.शहनाज.नेहा बानो.शमा परवीन.कैशर जहाँ.शकीला बानो.नाजमा.शबनम इत्यादि महिलाएँ उपस्थित रही।

-वाराणसी से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।