उप निदेशक उद्यान मण्डल द्वारा उद्यान घटक मण्डल स्तरीय संगोष्ठी का किया शुभारम्भ

आजमगढ़- उप निदेशक उद्यान मण्डल आजमगढ़ मनोहर सिंह द्वारा नेहरू हाल सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन उद्यान घटक मण्डल स्तरीय संगोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान ने औद्यानिक विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि फल, फूल, शाक, सब्जी में ड्रिप,स्प्रिंकलर पद्धति को अपनाने से लागत में जहाॅ कमी आयेगी वहीं गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पादन भी प्राप्त होगा। उन्होने मण्डल में संचालित योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की महत्ता, लाभदायकता एवं राज्य सहायता के बारे में विधिवत जानकारी दी गयी। फल, उप निदेशक उद्यान द्वारा फूल, शाक, सब्जी, मसाला की फसलों में ड्रिप सिचाई की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया, जिसे अपनाने हेतु कृषकों को आह्वान किया गया। डाॅ0 रणधीर नायक वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ने जैविक उर्वरक के उपयोग पर बल देते हुए वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विधि, एजोला का उत्पादन व लाभ बताते हुए धान में उपयोग पर बल दिया। कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 दिनेश कुमार पाण्डेय द्वारा उद्यान के अन्तर्गत जैविक सब्जी उत्पादन तथा फलों की सघन बागवानी, पोषक वाटिका तथा जैविक विधि से सब्जियों के उत्पादन पर बल दिया गया। ड्रिप सिस्टम का सब्जी, फल, फूल में उपयोगिता एवं लाभदायिकता पर चर्चा की गयी। डाॅ0 अखिलेश यादव वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने, जल का संचयन करने पर बल देते हुए बताया कि सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन करने वाले कृषक ड्रिप सिंचाई एवं बौछारी सिंचाई करे, जिससे जल की बचत हो सके, खरपतवार नियंत्रण में सुविधा, श्रम की बचत एवं फसल मांग के अनुसार जल, उर्वरक, जीवनाशी का प्रयोग सरलता से किया जाता है। इससे जहाॅ उत्पादन लागत घटती है, वहीं गुणवत्तायुक्त उपज भी कम समय में अधिक प्राप्त होती है।
जिला उद्यान अधिकारी मऊ सुभाष कुमार द्वारा विस्तृत रूप से विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला गया, साथ ही विभाग द्वारा दी जाने वाल सुविधाओं की भी जानकारी कृषकों को दी। प्रगतिशील कृषक आनन्द राय ग्राम बनकट विकास खण्ड तहबरपुर द्वारा संरक्षित खेती के अन्तर्गत एक एकड़ क्षेत्रफल में पाली हाउस में उच्च गुणवत्तायुक्त शिमला मिर्च, खीरा की खेती एवं आय के संबंध में तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। जनपद मऊ के प्रगतिशील कृषक मनीष राय द्वारा कृषकों को केला उत्पादन पर अपना अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि केले का उत्पादन करके अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जनपद बलिया के कृषक हरेराम यादव द्वारा ओपेन फील्ड में खीरा की खेती की लाभदायकता एवं अपने अनुभवों से कृषकों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, जिला गन्ना अधिकारी अरर्फी लाल, सहायक निबन्धक सहकारिता एवं एसडीओ मनोज यादव द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गयी। उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियों के स्टॉल लगाये गये थे, जिसका किसानों द्वारा अवलोकन भी किया गया। जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़ बाल कृष्ण वर्मा द्वारा मंच का संचालन एवं माइक्रोइरीगेशन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया तथा अन्त में मण्डल से आये समस्त कृषकों एवं मंचासीन अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।