उपजिलाधिकारी विसवां शिशिर कुमार द्वारा किया गया बाढ़ आपदा राहत मॉकड्रिल

सीतापुर- मॉकड्रिल कैम्प में हर विभाग के अधिकारियों के अलग-अलग,लगे शिवर स्वाथ्य,पशु,विद्यउत,बाढ़ राहत, विभागीय वैनर के साथ काउंटर लगाए गये। बाढ़ राहत आपदा दल सीतापुर पी ए सी के जवानों द्वारा मॉकड्रिल के माध्यम रिहलशल कर लोगो को जागरुक किया तथा बाढ़ आपदा आने पर कैसे निपटा जाय, क्या क्या उपाय करने चाहिए।चहलारी के आस पास रहने वालों ग्रामीणों को दिया गुरुमंत्र।
विकास खण्ड रेउसा थाना थानगांव क्षेत्र मारूबेहड़ चहलारी घाट पुल तियागी महाराज आश्रम परिसर में आज उपजिलाधिकारी बिसवा/तहसीलदार बिसवा की अध्य्क्षता में एक विशाल बाढ़ राहत आपदा मॉकड्रिल कैम्प का आयोजन किया गया।कैम्प का संचालन उपजिलाधिकारी विसवां सिसिर कुमार द्वारा किया गया।बाढ़ आपदा राहत मॉकड्रिल कैम्प में हर विभाग के अधिकारियों के अलग- अलग,स्वाथ्य,पशु,विद्यउत,बाढ़ राहत, विभागीय वैनर के साथ काउंटर लगाए गये थे।बाढ़ राहत आपदा दल सीतापुर पी ऐ सी के जवानों द्वारा मॉकड्रिल के माध्यम रिहलशल कर लोगो को जागरुक करके बाढ़ आपदा आने पर कैसे निपटा जाय, क्या क्या उपाय करने चाहिए।गुरुमंत्र ग्रामीणों को शिखाये गये।जंहा एसडीएम शिशिर कुमार बिसवा, तहसीलदार राजकुमार गुप्ता,खण्ड विकास अधिकारी डॉ0सुशांत कुमार सिंह,, सीएससी प्रभारी डा0अनंत मिश्र,डॉ0विशाल गुप्ता,ललित वर्मा बबलू आर्य जीएनएम 108 गाड़ी सभी लोग मौजूद रहे पशु विभाग से डा0जगेंद्र वर्मा,बिद्दुत विभाग से जेई बी के सिंह,पुलिस बल थाना-थानगांव प्रभारी संजीव कुशवाहा,क्षेत्राधिकारी लहरपुर अखण्ड प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष सकरन थाना अध्यक्ष थानगांव आदि पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा।उपजिलाधिकारी विसवां शिशिर कुमार ने सभी ग्रामीणों,कार्यक्रम को सफल करने सहयोग कर रहे अधिकारियो कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।