उदयपुर में शीघ्र बनेगा राईका समाज का बालिका छात्रावास, आज हुआ भूमि पूजन

राजस्थान-उदयपुर| देवासी समाज का बालिका छात्रावास शीघ्र ही बनकर तैयार होगा, शहर के भुवाणा में स्थित देवकल्याण भाटी छात्रावास के पास ही बालिकाओ के लिए छात्रावास निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भुमि पुजन किया गया! उसके बाद कार्यक्रम मे पधारने वाले समाजबंधुओं का नामांकन किया गया, इस कार्यक्रम मे संतो का सानिध्य भी प्राप्त हुआ।
भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि रेक्ट के प्रबंधक लालसिंह पंवार, पूर्व गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, बद्रीभाई राईका,लॉ कोलेज डीसा की प्रिंसिपल राजुल बेन, आबकारी विभाग आयुक्त उदयपुर छोगाराम देवासी, अखिल भारतीय राईका हरिद्वार संस्था के अध्यक्ष खेमराज देवासी, पशुपालन कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोरधन देवासी, नवपरगना सिरोही अध्यक्ष भुपतभाई देवासी, सुल्तानसिंह भुकु अलवर, एसेंट स्कूल उदयपुर के संचालक मंगलाराम देवासी मगरतलाब, उद्योग अधिकारी भरतपुर संग्रामराम देवासी, मालधारी अधिकार संगठन राजस्थान के संयोजक कपुर देवासी, देवासी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष ठाकरराम देवासी, रेक्ट मेवाड के प्रबंधक भंवरलाल आल, डॉ.देवाराम देवासी सोजत,एक्सिस बैंक मेनेजर वगताराम देवासी सादडी एवं नारी शक्ति सरपंच मनीषा देवासी,डॉ.प्रितीराज देवासी, डॉ.प्रियाराज देवासी, एवं कई विशिष्ट अतिथियों ने संबोधित व देवासी दर्पण राजसमंद की पुस्तक का विमोचन किया!
तथा नवनिर्वाचित प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।
मंच संचालन सुदर्शन देवासी पाली एवं समा के दिव्यांग के द्वारा किया गया।
छात्रावास निर्माण के लिए कई समाजबंधुओं ने मौके पर भी आर्थिक सहयोग दिया!
इस दौरान हकजी महाराज सेवा समिति के भगवानलाल देवासी सादडी, समाजसेवी नारायण राईका सादडी, शंकरलाल देवासी, कनाराम भागली, एवं कई शिक्षाविद् ,समाजबंधु मौजुद थे!
—————————————
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।