उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं: प्राथमिक उपचार के आभाव में हुई बच्ची की माैत

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- ग्राम नावेतली विकास खंड रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल मे गुड्डा कोईराला रावत की लडकी कुमारी निकिता उम्र चौदह वर्ष क्लास दसवी की छात्रा का उल्टी व पेचिश के कारण देहांत हो गया है।उसे रात 11 बजे रात अचानक तेज पेट दर्द उल्टी पेचिश हूई और रात भर कराहती रही किन्तु चिकित्सा सुविधाओं के अभाव मे कुछ नही कर सके ।प्रातः काल मे चारपाई मे लिटाकर रोड हेड तक ले गए उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल गये वहा चिकित्सा के अभाव मे दम तोड दिया है।

बालिका के साथ ग्राम प्रधान श्रीमती मनोती दैवी दादी बीरा देवी दान सिंह गुसाई तथा अन्य महिलाए गयी थी इस बच्ची माैत विधायक लैंसडौन व उत्तराखंड सरकार के मुह पर करारा तमाचा है ।कई साल से सड़क की मांग कर रहे है लेकिन सरकार के कान मे जू नही रेग रहीं है।

साेचने वाली बात है कि रिखणीखाल विकासखंड के लगभग सभी गांवाें में आबादी भी ठीक है पलायन भी कम हुआ है फिर भी सरकार द्वारा इस क्षेत्र में मूल भूत सुविधाएँ उपलब्ध नही करायी गयी है।
क्षेत्रीय समाजसेवी प्रभुपाल रावत के अनुसार हर साल चिकित्सा के अभाव में माैतें हाेती है व सरकार काे क्षेत्रीय विधायक काे कई बार लिखित व साेशल मीडिया के माध्यम से सूचित किया जा चुका है परंतु सरकार द्वारा इस पर काेई कार्यवाही नही हाेती
विगत दिनों में इसी क्षेत्र के डबराड गांव में भी चिकित्सा सुविधा न मिल पाने से एक माैत हुई थी। सडक मार्ग से अछूते गाँवों में आज भी लाेग चारपाई से मरीज को सडक तक लाने काे विवश है ।

– पौड़ी गढ़वाल से इंद्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।