उत्तराखंड: उफनते नाले में बहा दी यात्रियों से भरी बस

उत्तराखंड- नैनीताल जिले के हल्द्वानी में उस समय कई यात्रियों की जान अटक गई, जब एक नशे में धुत चालक ने उफनते नाले में बस को उतरा दिया। सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे हल्द्वानी चोरगलिया के बीच उफान पर आए बरसाती असनी नाले में 28 सीटर बस बहने लगी। बताया गया कि रोडवेज की एक बस हल्द्वानी से टनकपुर जा रही थी। बस यात्रियों से भरी हुई थी। रास्ते में चोरगलिया के बीच बरसाती असनी नाला उफान पर था। पुलिस और लोगों के मना करने के बावजूद नशे में धुत चालक ने बस को बरसाती नाले में उतरा दी।
पुलिस ने बस ड्राइवर को लिया हिरासत में हल्द्वानी से टनकपुर जा रही रोडवेज की यह बस तेज बहाव में बहने लगी। इस पर नाले के किनारे सुरक्षा के लिए खड़े पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद बस नाले में बह गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक असनी नाले में भारी बारिश के बाद नाला एकाएक उफान पर आ गया।पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
– उत्तराखंड से इंद्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।