ईदगाहों और मस्जिदों में नहीं होगी ईद की नमाज :एसडीएम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ईद की नमाज न तो ईदगाहों और न ही मस्जिदों में पढ़ी जा सकेगी। इसी तरह अलविदा की नमाज मस्जिदों में अदा करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। क्षेत्र मे कस्वे की चौकी पर एसडीएम की अध्यक्षता में बुधवार को कस्बे के इमाम व नमाजियों के साथ पीस कमेटी की बैठक यह जानकारी दी। ईद से पहले बाजार लगाने का फैसला केंद्र और राज्य सरकार के नीति निर्देशों के दायरे में दिया जाएगा। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र, सीओ जगमोहन बुटोला ने काजियों और नमाजियों की चौकी मे हुई बैठक मे शबे कदर में भी घरों में ही इबादत करें। इसके लिए मस्जिदों में जाना जरूरी नहीं है। कस्बे के काजीयो ने कहा कि लोग अपनी तमाम दुआओं में खासकर इफ्तार और सहरी में दुआ जरूर करे। ईदगाह मे नमाज की अनुमति या लाउडस्पीकर पर पांच लोगों के ईद की मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति मांग की। स्थानीय प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर इस तरह की अनुमति से इनकार कर दिया। बैठक में कस्बे के इमाम सहित थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।