व्यापारी अपनी दुकानों पर कराएंगे सामाजिक दूरी का पालन : एसडीएम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लॉक डाउन 4 में दुकानों को सशर्त खोलने की छूट दी गई है इस संबंध में चौकी पर व्यापारियों के साथ प्रशासन ने बैठक की। बैठक में एसडीएम राजेश चंद्र ने कहा कि लॉकडाउन में जो दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। उसमेें प्रशासन ने शर्त रखी है कि व्यापारी खुद ही ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी का पालन कराएंगे। अगर दुकान पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है तो व्यापारी पर जुर्माना डाला जाएगा। साथ ही दुकान भी बंद कराई जा सकती है। सीओ जगमोहन बुटोला ने कहा कि व्यापारी ही ग्राहकों, स्टाफ के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था करेंगे। हिदायत दी गई कि बिना मास्क वालों को सामान न दिया जाए। प्रशासन ने शादी में 20 लोगों को शामिल होने की बात कही व अंतिम संस्कार में भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। धार्मिक स्थल (मंदिर/मस्जिद/गिरजाघर/गुरुद्वारा) बंद रहेंगे। धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया पाबंदी रहेगी। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते पाए जाने पर अर्थदंड लगाया जाएगा। बैठक में आशीष अग्रवाल, सुचित अग्रवाल, राजीव गुप्ता, कैलाश शर्मा सहित कस्बे के सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।