इलेक्ट्रोडायना मिक्स एवं पार्टिकल एक्सेलेरेटर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

आजमगढ़- शिब्ली नेशनल कालेज में इलेक्ट्रोडायना मिक्स एवं पार्टिकल एक्सेलेरेटर विषय पर आयोजित तीन दिवसीय भौतिक कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। दिल्ली आईआईटी से आये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीके त्रिपाठी का डा0सलमान सुल्तान ने भव्य स्वागत किया। अपने सम्बोधन में प्रोफेसर त्रिपाठी ने कहाकि आधुनिक विज्ञान के दो रूख है। एक तो वह देशों को सुलभ बनाने व शोषण का औजार रहा तो दूसरा शिक्षा प्रसार व आजादी का वाहन भी रहा। हमारी वैज्ञानिक समझ विज्ञान को जनहित का साधन बनाने वाली होनी चाहिए। कार्यशाला के समापन अवसर पर विभागाध्यक्ष डा सैय्यद ताहिर हसन ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश भी डाला। कार्यक्रम का संचालन डा मु0 सलेमान ने किया।कार्यशाला में नफीस अहमद, डा अरसद कमल, डा बेलाल उस्मानी, संजय उपाध्याय, अनस खान, सचिन राय के अलावा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।