आज से पांच दिन बंद रहेगा भिटौरा रेलवे फाटक, ट्रैक के मरम्मत का कार्य होगा शुरू

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रेल प्रशासन भिटौरा मार्ग पर स्थित रेल फाटक को मरम्मत के लिए पांच दिन बंद रखने जा रहा है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ उत्तर रेलवे ने जारी आदेश में बताया है कि शनिवार से बुद्धवार तक पांच दिन कुरतरा अग्रास शाही मार्ग पर वाहनों का संचालन पूर्णतया बंद रहेगा। भिटौरा रेलवे फाटक से गुजरने वालेे राहगीरों के लिए पांच दिन मुश्किल भरे होंगे। रेल फाटक बंद रहने के कारण राहगीरो एएनए रोड होकर शंखा पुल से गुजरना होगा। अग्रास, शाही, कुरतरा से फतेहगंज पश्चिमी जाने वालों को अग्रास मोड़ से एएनए रोड होते हुए शंखा पुल व खरगपुर, औंध के फाटक संख्या 372, 373 से बरेली व फतेहगंज पश्चिमी रेल फाटक होकर गुजरेगे। रेल प्रशासन ने वीसीएम मशीन से ट्रैक के मरम्मत करने का काम शुरू होगा। इस कार्य के दौरान रेल फाटक संख्या 371 भिटौरा पर ट्रैक का मरम्मत कार्य 19 दिसंबर आठ बजे से शुरू होकर 23 दिसंबर शाम को छह बजे तक को पूरा होगा। यह रेल फाटक फतेहगंज पश्चिमी बरेली मार्ग को जोड़ने का काम करता है। छोटे व बड़े वाहन इसी रोड से गुजरते हैं। फाटक बंद होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी होगी। इस फाटक के बगल मे बीएसएफ कैंप है। इस कैंप में रहने वाले बच्चे खेतल पश्चिमी बरेली के स्कूलों मे इसी रेल फाटक से होकर आते जाते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।