आइसा का प्रथम प्रखंड सम्मेलन आयोजित

पूसा(समस्तीपुर) छात्र संगठन आइसा का प्रथम प्रखंड सम्मेलन आज पूसा उच्च विद्यालय के मैदान में रौशन कुमार, चंदन कुमार, गुड़िया कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य किशोर राय ने किया। इसमें 13 सदस्यीय कमिटी का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से रौशन कुमार को प्रखंड अध्यक्ष, चंदन कुमार को प्रखंड सचिव, गुड़िया कुमारी को प्रखंड उपाध्यक्ष व अजय कुमार को सह सचिव चुना गया। सम्मेलन का संचालन भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।सम्मेलन पर्यवेक्षक बतौर उपस्थित आइसा जिला कमिटी सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बीआरबी काॅलेज मनीष कुमार राय के देखरेख में सफल हुआ। 13 सदस्यीय कमिटी में रौशन कुमार, चंदन कुमार, गुड़िया कुमारी, दीपू कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार, अमन कुमार, विपीन कुमार, संजीत कुमार, राजन कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार शामिल हैं।सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि आइसा की स्थापना से प्रखंड में शिक्षा को व्यवसाय बना रहे बिचौलियों की अब खैर नहीं। आइसा छात्र-छात्राओं की शिक्षा संबंधी समस्या के समाधान के लिए पीछे नहीं हटेगा। प्रखंड में विद्यालय, महाविद्यालय में नियमित कक्षा सुचारू रूप से चलाने हेतु आइसा जल्द ही आंदोलन शुरू करेगा।
सभा को प्रवीण कुमार, कमलेश कुमार, ललित कुमार, चंदन प्रकाश, गौतम कुमार, मो. अमजद, ललन कुमार, बबलू कुमार, राजन कुमार, कन्हैया कुमार, शिवशंकर कुमार, जयकांत कुमार, अनमोल कुमार, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, बाजरंगी कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, गुड्डू कुमार, सुबोध कुमार, नीरज कुमार के अलावे भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह सहित पप्पू सिंह, अजय कुमार राय, सुधीर पहलवान इत्यादि ने किया।

आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।