आंवला से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मे मुकदमा दर्ज

आंवला, बरेली। जिले की आंवला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप मे थाना सिरौली में मुकदमा दर्ज किया गया है। वह बिना अनुमति के भीड़ लगाकर कर चुनाव प्रचार कर रहे थे। दरोगा इन्द्र कुमार की तरफ से ओमवीर यादव समेत 20 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक आंवला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव बिना अनुमति थाना सिरौली के लीलोर गांव में जनसभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने व उनके कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया। सैनिटाइजर व मास्क का भी इस्तेमाल नही किया। बगैर अनुमति के सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित की। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसभा बंद करवा दी। इसके बाद सिरौली थाने के दरोगा इंद्र कुमार की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव व 20 अज्ञात के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू और आचार संहिता के उलंघन के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया है। बही कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव का कहना है कि हरिद्वार से एक महात्मा जी गांव मे आए हुए थे। मै उधर से गुजर रहा था। तो मैंने भी उनसे दर्शन व बात करने के उद्देश्य से अपना वाहन रोक लिया था। लोग पहले से ही वहां मौजूद थे। मेरी वहां कोई सभा अथवा जनसभा नहीं हुई थी। भाजपा सरकार के इशारे पर मेरे व मेरे समर्थकों के खिलाफ  थाना सिरौली मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।