असम जा रही एक ट्रक शराब को किया बरामद

रेउसा/ सीतापुर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार के आदेश पर जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत आज रेउसा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने असम जा रही एक ट्रक शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की है।पकड़ी गई शराब पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही हैं।यह शराब चुनाव में बाटने के लिये भेजी जा रही थीं।आप को बता दें कि मुखबिर की सूचना पर रेउसा पुलिस ने बुधवार की देररात पुलिस पिकेट मंगू चौराहा पर बिसवां मार्ग की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे कन्टेनर डाक पार्सल ट्रक यूके 06 बी 1306 को जांच के लिए रोका गया।जिसमें शराब देखकर ट्रक को गिरफ्त में लेते हुए चालक संजीव कुमार पुत्र ब्राह्म स्वरूप निवासी अगरास थाना फतेहगंज जिला बरेली व किलिनर नवनीत गंगवार पुत्र शिवकुमार गंगवार ग्राम सिधौली थाना मीरगंज को मौके से पकड़ कर थाने लाया गया।जहाँ चेकिंग की गई तो कन्टेनर ट्रक में शराब ब्रिजर,जमाई कैन, पैसन बियर आधा कन्टेनर व आधा कन्टेनर में चारपाई, गद्दा भरे हुए पाए गए।एसओ बिनोद कुमार मिश्रा व आबकारी विभाग के अधिकारी आनंद प्रसांत सिंह व अरुन यादव ने बताया कि यह कन्टेनर डाक पार्सल ट्रक उत्तराखंड के रौद्र पुर कासीपुर से सराब भरकर असम जा रहा था।वाया रोड लखनऊ होते हुए इसको जाना था, लेकिन रात होने के कारण यह रेउसा बहराइच होते हुए जा रहा था।मुखबिर की सूचना पर एसओ बिनोद कुमार मिश्रा मय फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए और कन्टेनर ट्रक को पकड़ कर अपने कब्ज़े में लेते हुए थाने पर लाये ।जहाँ पुलिस व आबकारी अधिकारीयो द्वारा जांच पड़ताल की जा रही हैं।

– राम किशोर अवस्थी सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।