अलाव से छप्पर मे लगी आग से जिंदा जल गया बुजुर्ग, पुलिस जांच मे जुटी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सर्दी से बचाव को जलाया गया अलाव एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत का सबब बन गया। अलाव से छप्पर मे आग लग गई और जलता छप्पर बुजुर्ग पर मौत बनकर आ गिरा। मोहल्ले वालों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बुजुर्ग जिंदा जल चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती मे सोमवार की तड़के सुबह हादसा हुआ। यहां रहने वाले 85 वर्षीय रामप्रसाद राठौर काफी समय से बीमार थे। वह चल नहीं पाते थे। बह छप्पर की झोपड़ी में अलग रहते थे इसलिए परिजन खाना पीना यहीं पर पहुंचा देते थे। परिजन रविवार की शाम को खाना देकर चले गए। रामप्रसाद खाना खाने के बाद छप्पर में पड़ी चारपाई के पास ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर सो गए। अचानक अलाव से निकली चिंगारी सोमवार की तड़के सुबह करीब 4:30 बजे छप्पर तक पहुंची और उसमे आग लग गई। हवा का रुख तेज होने के कारण आग ने देखते ही देखते पूरे घर को आगोश में ले लिया और रामप्रसाद जलने लगे। वह किसी को आवाज तक नहीं लगा पाए। छप्पर भी उनके ऊपर जलकर गिर गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पड़ोसियों ने आग जलते देखा तो शोर मचाकर मोहल्ले व उनके बेटों को सूचना दी। सभी ने मोटर चलाकर व बाल्टीयो से पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक रामप्रसाद पूरी तरह जल गए थे और उनकी मौत हो चुकी थी। छप्पर मे रखी एक मोटरसाइकिल व सामान पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक बुजुर्ग के तीन बेटे गंगा प्रसाद, चंद्रपाल और पप्पू है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।