सूदखोर मकान पर जबरन कर रहे कब्जा, विरोध पर तोड़ दिया पैर

बरेली। जिले की पुलिस सूदखाेरों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कर रही है। दूसरी तरफ पुलिस से बेखौफ सूदखोर मनमानी कर रहे है। जिसका एक मामला प्रेमनगर में सामने आया है। जहां कर्ज पर एक लाख देकर सूदखोर मकान पर जबरन कब्जा करना चाहता है। विरोध पर सूदखोर ने मकान मालिक का पैर तोड़ दिया। जिसके चलते युवक ने एसएसपी से गुहार लगाई है। दरअसल मामला बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले रमेश बाबू पुत्र बेनी राम ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि पीड़ित ने 9 दिसंबर 2020 को अपने एक मित्र से एक लाख रुपया ब्याज पर कर्ज लिया था। इसके बदले सिक्योरिटी के तौर पर मकान का रजिस्टर्ड इकरारनामा करवाया था तब से 15 हजार रुपये प्रति माह अदा करता रहा। इस समय सूदखोर के पास एक लाख 95 हजार की धनराशि पहुंच चुकी है। परंतु इकरारनामा खारिज करवाने की बात कहते ही आरोपी आग बबूला हो गया। बह अपने साथियों के साथ 14 जनवरी को घर मे घुस आया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले मे उसका पैर भी टूट गया। हमले के दौरान बचाने के लिए उसकी नाबालिग पुत्री आई तो उसे भी पकड़ लिया। कहा कि मकान का बैनामा न कराने पर पुत्री को उठा ले जाने व जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।