अर्न्तप्रांतीय मोटर साइकिल चोरों के गिरोह का सरगना अपने पांच साथियों सहित गिरफ्तार

*कैण्ट पुलिस को मिली बड़ी सफलता अर्न्तप्रांतीय मोटर साइकिल चोरों के गिरोह का सरगना अपने 05 साथियों सहित गिरफ्तार

*कब्जे से 21 चोरी की मोटर साइकिल 01 कटा इंजन व 06 विभिन्न गाड़ियों के नम्बर प्लेट बरामद

वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर थाना कैंट क्षेत्र हो रहे मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कैंट को निर्देशित किया गया था मोटर साइकिल चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश सिंह व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट डा0 अनिल कुमार की टीम को अर्न्तप्रांतीय मोटर साइकिल चोरों के गिरोह का सरगना अपने 05 साथियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई और उनके कब्जे से 21 चोरी की मोटर साइकिल व 01 कटा इंजन व 06 विभिन्न गाड़ियों के नम्बर प्लेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
आज प्रभारी निरीक्षक कैंट श्री विजय बहादुर सिंह व एण्टी क्राइम टीम अपराधियों की तलाश में जेएचवी माल के सामने खड़े थे कि थाना कैंट क्षेत्र के कचहरी व राजकीय चिकित्सालय व अन्य क्षेत्रों से हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के बारे में चर्चा हो रही थी कि तभी मुखबिर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कैंट को सूचना मिली कि कचहरी व राजकीय हास्पिटल के पास से मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के कुछ लड़के मोटर साइकिल से जेपी मेहता तिराहे के पास पानी की टंकी के पास मौजूद हैं इस सूचना पर हम पुलिस बल अलग अलग टीम बनाकर घेरा बनाते हुए जेपी मेहता तिराहे के पास पहुंचे कि संदेह होने पर दोनों लड़के अपनी अपनी मोटर साइकिल स्टार्ट करके भागने का प्रयास किये कि पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम शुभम सिंह,सचिन कुमार गौतम,बबलू राजभर,सुभाष कुमार,दीपक कुमार पटेल,बताया । पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग कई माह से वाराणसी के थाना कैंट क्षेत्र से मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं आज हम पाँचों लोग चोरी की कुछ मोटर साइकिलों को ठिकाने लगाने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया पाँचों अभियुक्तों की निशान देही पर बबलू राजभर (मिस्त्री) की दुकान माँ वैष्णों हीरो होण्डा सर्विस सेन्टर सिधौना बाजार थाना फूलपुर जनपद वाराणसी से चोरी की 10 मोटर साइकिल 01 कटा हुआ इंजन 06 नम्बर प्लेट व 11गाड़िया अलग अलग जगहों से अभियुक्तों के निशान देही पर बरामद हुई
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग हाई स्कूल इण्टर की पढ़ाई करने के बाद अपने व अपनी गर्ल फ्रेन्डों का शौक पूरा करने के लिये वाराणसी के थाना कैट के कचहरी पं0दीनदयाल हास्पिटल व शिवपुर तथा अन्य जगहों से मोटर साइकिलों को चुराकर बिहार चंदौली,मिर्जापुर,गाजीपुर तथा जौनपुर में स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाले लड़कों को औने पौने दाम में बेचकर पैसा कमाते थे जिससे किसी को शंका न हो इसलिये बबलू राजभर की दुकान माँ वैष्णों हीरो होन्डा सर्विस सेन्टर सिधौना थाना फूलपुर पर गाड़ियों के इंजनों को आपस में अदला बदली कर व उनके कलपुर्जों को बदल कर नई गाड़ियां तैयार कर बेचते थे । जिससे लोगों को शक न हो तथा पुरानी गाड़ियों को काट कर तथा उनके नम्बर प्लेटों को आपस में बदलकर बेचते थे जिससे कि पकड़े जाने के चांस बहुत कम रहते थे क्योंकि हम लोग स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले लड़कों को बेच देते थे । जिससे की अपना स्कूल,कालेज का आईकार्ड दिखाकर पुलिस से आसानी से बच जाते थे । जिससे हम लोगों से गाड़ियों की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही थी और आसानी से बिक भी जा रही थी तथा लोगों को किसी प्रकार का शक भी नही होता था क्योंकि बबलू राजभर(मिस्त्री) के मोटर साइकिल सर्विस सेन्टर से गाड़ियों को आसानी से बेचा जाता था जिससे आम लोग समझते थे कि गाड़ियां सर्विसिंग के लिये आती जाती हैं यह कार्य हम लोग लगभग 02 वर्षों से कर रहे हैं । हम लोग एक गैंग बनाकर गाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रों से चुराकर बेचते हैं जिससे काफी पैसा आसानी से मिल जाता था । जिसे आपस मे हम लोग बांट लेते थे और मंहगें कपड़े जूते व अच्छी-अच्छी मोड़ीफाइड गाड़ियां खरीदते थे तथा अपनी अपनी गर्ल फ्रेन्डों को काफी महंगे गिफ्ट खरीदते थे ।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट विजय बहादुर सिंह उ.नि.श्री अशोक कुमार, उ.नि.श्री अंजनी कुमार मिश्र चौकी प्रभारी कचहरी, उ.नि.श्री सुनील कुमार यादव, हे0का0 धर्मदेव चौहान एण्टी क्राइम टीम, हे0का0 प्रेमचन्द्र सिंह एण्टी क्राइम, का0 रामानन्द यादव एण्टी क्राइम टीम, का0 संतोष शाह एण्टी क्राइम टीम सहित अन्य कॉ0 शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।