अब भी राधा गुस्से में :पर्यटकों को सचेत कर रहा है वन विभाग

मध्यप्रदेश /तेन्दूखेड़ा – अब भी राधा गुस्से में है?पर्यटकों को सचेत कर रहा है वन विभाग नौरादेही अभ्यारण्य में राधा और कान्हा की अठखेलीयां इन दिनों चर्चाओं में है कान्हा राष्ट्रीय उधान से आने के बाद राधा और कान्हा बाघ बाघिन अब एक दूसरे के साथ घूमते विचरण करते नजर आ रहे हैं किंतु अभी भी राधा का गुस्सा कम नहीं हो रहा है जिसके चलते जंगल विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा के मद्देनजर काफी चौकसी बरतनी पड़ रही है बीते माह रहली के अंतर्गत आने वाले नौरादेही अभ्यारण्य में पहले राधा को कान्हा राष्ट्रीय उधान से लाकर रखा गया गले में लगाये कालर आईडी के माध्यम से बाघिन राधा की गतिविधियों पर नजर रखी गई है इसके कुछ दिन बाद एक बाघ कान्हा को लाया गया जिसपर जंगल विभाग को कापी मेहनत करनी पड़ी अभ्यारण्य में बाघ बाघिन की आमद से पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने लगा है बीते दिनों अभ्यारण्य का बाड़ा तोडकर कान्हा कहीं गाय हो गया था जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा जंगल विभाग के अधिकारियों की टीम इसे खोजने में रातदिन एक कर दी लेकिन वन विभाग की रातदिन जुटी रही ।3-4 दिन बाद कान्हा अपने बाडे़ में लोट आया कान्हा बाघ के बाड़ा तोड़कर भाग जाने पर जंगल विभाग को काफी फजीयत भी हुई।अब दोनों की अटखेलियां समूचे क्षेत्र में और पर्यटकों के लिये चर्चा और आनंद का विषय बनी हुई है कितुं जंगल विभाग के अफसर अब भी सकते में हैं उन्हें यंहा आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा की चिंता है नौरादेही अभ्यारण्य में विचरण कर रहे राधा और कान्हा को लेकर वन विभाग के अधिकारी सकते में है और सजग है क्योंकि कान्हा तो जंगल में रम गया है कितुं राधा कुछ आक्रोशित है जंगल विभाग के अधिकारी बताते हैं कि राधा थोड़ी सी आहट या किसी की नजदीक आते देर विचलित कर देती है यदि कोई अंजाने में नजदीक जाता है तो हमला कर सकती है जालें के पास अचानक आक्रोशित हो सकती है ।
इनका कहना है:-
कोई समस्या नहीं है वन विभाग के अधिकारियों की निगरानी लगातार हो रही है राधा और कान्हा बाघ बाघिन अभ्यारण्य में रम गए हैं फिर भी सुरक्षा की दूष्टि से लोगों को बाडे़ के नजदीक जाने पर सचेत किया जा रहा है।
( विकास करण वर्मा मुख्य वन संरक्षक सागर वृत्त)
– विशाल रजक,दमोह,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।