अप्रशिक्षित शिक्षकों की अधूरी सूचना पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जबाब

इलाहाबाद – हाईकोर्ट इलाहाबाद ने अप्रशिक्षित अध्यापकों को डीएलएड डिप्लोमा कोर्स की सूचना न देने पर हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया है याचिका में सूचना न मिलने के कारण दो लाख अप्रशिक्षित अध्यापकों के आवेदन करने से वंचित रह जाने का आरोप लगाया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राथमिक स्कूलों के अप्रशिक्षित अध्यापकों को दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा लेने की सूचना न देने पर केंद्र और राज्य सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि मानव संसाधन विकास मंत्रलय के तीन अगस्त 2017 के सकरुलर को पूरी तरह से लागू क्यों नहीं किया गया? यह आदेश न्यायमूर्ति एमके गुप्ता ने उप्र बेसिक शिक्षक संघ की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र व भारत सरकार के अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी ने पक्ष रखा। याची का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने सकरुलर जारी कर कहा कि एक अप्रैल 2019 के बाद सभी अप्रशिक्षित अध्यापकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी। केंद्र सरकार ने एनआइओएस के माध्यम से दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा लेने को कहा। राज्य सरकार को जिम्मेदारी दी गई कि वह प्रशिक्षण प्राप्त करने की सभी अप्रशिक्षित अध्यापकों को सूचना दे, जबकि राज्य सरकार से सूचना न मिलने के कारण दो लाख अप्रशिक्षित अध्यापक आवेदन करने से वंचित रह गए। याची का कहना है कि राज्य सरकार ने सकरुलर के नियम का पालन नहीं किया। इसलिए उन्हें दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका दिया जाए। याचिका की सुनवाई चार जुलाई को होगी।

-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।