बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव बालपुर कावर खास निवासी भगवान देवी पत्नी मोतीराम गांव धनेटा फाटक पर भतीजे तोताराम की शादी में शामिल होने के लिए सोमवार को आई। रात मे 1.30 बजे वह लघुशंका करने को रोड किनारे जा रही थी। बरेली की ओर से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे भगवान देवी (70 वर्ष) की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव
फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव बालपुर कावर खास निवासी भगवान देवी पत्नी मोतीराम गांव धनेटा फाटक पर भतीजे तोताराम की शादी में शामिल होने के लिए सोमवार को आई। रात मे 1.30 बजे वह लघुशंका करने को रोड किनारे जा रही थी। बरेली की ओर से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे भगवान देवी (70 वर्ष) की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव