अखिलविश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शक्ति संवर्धन 24 कुण्डीय यज्ञ प्रारंभ

बरेली -अखिलविश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शक्ति संवर्धन 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सेवा धाम कॉलोनी में आज प्रारम्भ हो गया। कार्यक्रम में टोली नायक शांतिकुंज हरिद्वार के प्रसिद्ध सुखदेव शर्मा ने कहा मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का बातावरण को लेकर पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने अलख जगाया, उनके शिष्य घर घर यज्ञ और गायत्री के महत्व को समझा रहे हैं। गायत्री मंत्र अपने आप में महामंत्र है मनुष्य अपना स्वयं निर्माता है लेकिन उस मनुष्य में देवत्व का उदय करने के लिए ममता और क्षमता का भाव जागृत हो तो समाज में एक नया संदेश आएगा गायत्री परिवार भी यज्ञ के माध्यम से जन जन में यही संदेश देना चाहता है। कि आपस में प्यार बढ़े और जो समाज में कुरीतियां घटें उनको रोकने में हम सब अपना अच्छा आचरण प्रस्तुत करें,अच्छा व्यवहार प्रस्तुत करें अच्छा खान-पान करें बहुत सारे व्यक्ति भागम भाग भरी जिंदगी और प्रतिस्पर्धा के कारण से रोग पनप रहे है मनुष्य सुखी जीवन जी सकता है अगर वह ऋषि परंपरा को अपनाएं ऋषि परंपरा में योग यज्ञ करे। यदि मनुष्य सुबह उठकर के नियमित 1 घंटे व्यायाम करें सूर्य की उपासना करें साधना करें और आसपास के लोगों को अपना परिवार समझे उनके साथ सही व्यवहार करें तो निश्चित तौर पर प्यार भी बढ़ेगा और पर्यावरण भी शुद्ध होगा घर में वातावरण भी शुद्ध होगा इस लिये एक दूसरे से प्रेरणा लेते हैं इसके द्वारा बताए मार्ग पर चलें बरेली के मिनीपास पे जीके स्कूल के बराबर में सेवा धाम कॉलोनी के प्रांगण में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया 24 कुंड यज्ञ 4 दिसंबर तक चलेगा बरेली गायत्री चेतना केंद्र के मुख्य प्रबंधक डीडी मिश्रा राजेंद्र कुमार के निर्देशन भी चल रहा है।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।