बरेली- सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के आपत्तिजनक फोटो वायरल करना युवा को भारी पड गया युवा को जेल जाने की थाना किला पुलिस नें तैयारी कर दी।
मामला थाना किला जिला बरेली का है प्रधानमंत्री जी के अश्लील फोटो पर गलत टिप्पणी करने के विरोध में थाना किला में भारतीय सैनिक कर राठौर महासभा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें युवा जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह साहू युवा जिला मीडिया प्रभारी आकाश साहू भाजपा मंडल उपाध्यक्ष छोटा साहू व मंडल उपाध्यक्ष मोनू खान व अन्य लोगो ने रिपोर्ट दर्ज कराई किला पुलिस द्वारा देर किए बिना अभियुक्त फरमान मलिक पुत्र नोरोज मलिक ग्राम सत्तारनगर थाना अलीगंज जनपद बरेली को गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर दी गई। कुंवर सिंह साहू मोनू खान मीडिया के समक्ष जानकारी दी।
– बरेली से तकी रज़ा