कोंच(जालौन)मंगलवार को तहसील सभागार हुये सम्पूर्ण समाधान दिबस की अध्यक्षता करते हुये उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जो शिकायतें आ रहीं है सम्बंधित बिभाग के अधिकारी शिकायतों का निस्तारण समय से करें ताकि शिकायत कर्ता को सहूलियत हो सके सम्पूर्ण समाधान दिबस पर कई बिभागों से सम्बंधित 29 शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें एक शिकायत का निस्तारण मोके पर हुआ इस अवसर पर तहसीलदार भूपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा बी डी ओ कोंच एस डी वर्मा बन क्षेत्राधिकारी बी के सिंह सफाई इंस्पेक्टर अभय सिंह यादव मण्डी सचिव डा.दिलीप वर्मा चिकित्सा बिभाग से अनवर अली और रमेश कुमार ए बी एस ए अजीत कुमार आर ई एस से अवर अभियंता बीर सिंह जल संस्थान से राहुल सिंह सिचाई बिभाग से सादिक अली नलकूप से खुशीराम ऐ आर ओ रामस्वरूप प्रजापतिकोतवाली से दरोगा कमल नारायण कैलिया थाने से दरोगा नरेश पाल ए डी ओ पंचायत नरेश दुबे लघु सिचाई बिभाग से सदानंद योगेश सोनी मोनू नायव नाजिर अयाजुद्दीन सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे
अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर