शासन हम चलाएंगे न कि पीएम व सीएम चलाएंगे! दारोगा का ऑडियो सुन राज्यमंत्री हुए सन्न

वाराणसी-आरोप यह है कि दरोगा जी को अवैध वसूली का ऐसा नशा चढ़ा हुआ है कि अपने आगे सीएम और पीएम को भी कुछ नही समझते यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहाँ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात करते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस में भ्रष्टाचार दिनों दिन पनप रही है।आरोप है कि दरोगा जी को अवैध वसूली का ऐसा नशा चढ़ा हुआ है कि अपने आगे सीएम और पीएम को भी कुछ नही समझते।वसूली के चक्कर मे कहते है कि शासन हम चलायेंगे न की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री चलायेंगे। बताया जाता है कि तारापुर के रहने वाले ट्रांसपोर्टर बनारसी सिंह ने चौकी इंचार्ज चितईपुर पर पर अवैध वसूली का गम्भीर आरोप लगाया है।उसने पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर फरियाद सुन रहे राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी को प्रार्थना पत्र और एक वसूली का ऑडियो दिया है। इसके अलावा बनारसी ने एडीजी को भी ऑडियो व्हाट्सएप किया है। बनारसी का आरोप है कि मिट्टी की परमिट होने के बावजूद चितईपुर चौकी इंचार्ज 500 से लेकर 10,000₹ तक की अवैध वसूली करते है,न देने पर गाड़ी सीज करने की धमकी देते रहते हैं। यही नहीं चौकी इंचार्ज फोन कर वसूली की रकम मांग रहे थे जिसकी रिकॉर्डिंग उसने कर ली। बनारसी का आरोप है कि चौकी इंचार्ज को परमिट दिखाने व मिट्टी से संबंधित कार्य पर सरकार द्वारा कुछ रियायत होने का हवाला देने पर वह रुपयों की मांग करते रहते हैं और कहते हैं कि शासन हम चलाएंगे ना कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री चलाएंगे।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *