लेखपाल मनीष की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, लेखपालों ने नही किया काम, सौपा ज्ञापन

मीरगंज, बरेली। लेखपाल मनीष की हत्या के मामले मे मंगलवार को लेखपाल संघ पर लापरवाही करने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गया है। मांगों के समर्थन मे लेखपालों ने मंगलवार को कामकाज नही किया। सभी तहसीलों में लेखपाल हड़ताल पर रहे। लेखपाल संघ का आरोप है कि 27 नवंबर को फरीदपुर थाने में मनीष की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी और सीओ पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। लेखपाल संघ ने पुलिस और प्रशासन के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। लेखपाल संघ ने डीएनए जांच की मांग दोहराई। हालांकि डीएम ने मंगलवार को डीएनए जांच के आदेश दे दिए। डीएनए रिपोर्ट मे शव अगर मनीष का निकलता है तो परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक तहसीलों में कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वही फरीदपुर मे तैनात लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के विरोध मे तहसील मीरगंज के लेखपाल ने हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। लेखपाल संघ की मांग है कि मनीष कश्यप की हत्या के मामले मे पुलिस सही से जांच कर हत्या मे शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय। मीरगंज तहसील पर लेखपाल संघ के पदाधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि हमारे साथी लेखपाल मनीष कश्यप जो फरीदपुर तहसील में तैनात थे। उनकी हत्या करने वाले आरोपियों पर संख्त कार्यवाही की जाए। इस दौरान लेखपाल संघ ने जमकर नारेबाजी की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *