बरेली । जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के आदेशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा के निर्देश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा व जिला समन्वयक रिंकी सैनी द्वारा जनपद बरेली के विकास खण्ड बिथरी चैनपुर में किशोरी क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरियों को महिला कल्याण विभाग की ओर से कैरम बोर्ड, बैडमिंटन सैट एवं फुटबॉल आदि का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विमला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व किशोरियाँ आदि उपस्थित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा