बरेली। थाना किला क्षेत्र के केलाबाग में एक प्लॉट पर निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच कई दिन से विवाद है। मंगलवार सुबह फिर दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई। अंजली सैनी नाम की युवती घायल अवस्था में एसएसपी दफ्तर पहुंची और दूसरे पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि वह सड़क को कब्जा कर अपने प्लॉट में निर्माण कार्य करा बना रहे हैं। उसके पिता ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने पिता समेत पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। युवती ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस उसकी बात नही सुन रही है। इस मामले में किला थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया की अंजलि के पिता अपने प्लॉट में निर्माण कर चुके हैं। दूसरा पक्ष उन्हीं के भाई का है जो अपने प्लॉट पर मकान बनाना चाहते है। बिना किसी स्टे के अंजलि पक्ष निर्माण रुकवाना चाहता है, जो सही नही है। पहले इस मामले मे दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की जा चुकी है। अगर यह लोग नही सुधरे तो दोबारा से पुलिस कार्रवाई करेगी।।
बरेली से कपिल यादव