हाजीपुर (वैशाली ) – पूर्व माध्य रेल हाजीपुर के सोनपुर मंडल के हाजीपुर -बछवाड़ा रेल खंड के महनार स्टेशन पर खड़ी पूर्बिया एक्सप्रेस के एसे कोच मे अचानक आग लगा गयी।यह देख उसे पर सबार यात्रियो मे अफरा तफरी का महौल उत्पन्न हो गई और एक यात्री कूदने का प्रयास किया जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसको इलाज महनार मे चल रही है। यहनार अग्निशमन दस्ता ने घटनास्थल पर पहुच कर आग पर काबू पाया।लागभग 45 मिनट के बाद गाड़ी अपने गणतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार
पूर्बिया एक्सप्रेस मे लगी आग ! एक यात्री घायल
