बरेली- नगर निगम बरेली द्वारा स्वच्छता जन जाग्रति दिवस संजय कम्युनिटी हाल मे आयोजित हुआ।जिसमे शहर के 80 पार्षदों के साथ हर वार्ड में पार्षद द्वारा गठित वार्ड प्रोत्साहन समितियों को भी आमंत्रित किया गया।11 बजे से शुरू होने बाला कार्यक्रम अव्यवस्था के चलते 12 बजे तक भी विधिवत रूप से शुरू नहीं हो पाया।मंच पर पार्षद गणों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने के कारण सर्वप्रथम पार्षद संजय राय ने विरोध किया जिसके बाद आनन फानन मे बैठने के लिए पार्षद गणों के लिए कुर्सिया डलबाई गई। तब जाकर कहीं जाकर कार्यक्रम शुरू हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को जागरूक करना था कि सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग करने के बाद ही सफाई कर्मचारियों को दे।जिससे कूड़े का उचित निस्तारण किया जा सके। पार्षद अतुल कपूर ने वार्डों में सफाई को लेकर कुछ सुझाव भी दिए। इस बैठक मे नगर आयुक्त निधि वत्स जी गंभीर नहीं दिखी ।उन्होने शायद ही किसी पार्षद या समिति के सदस्य की बात को गंभीरता से सुना हो।क्या ऐसे बनेगी बरेली स्मार्ट सिटी और चलेगा स्वच्छता अभियान। इसी अफरा तफरी के बीच गठित कमेटियों को टोपी टीशर्ट व बैच लगातार सम्मानित भी किया गया।देखते देखते भारी संख्या की भीड कुछ ही लोगों मे समिट कर रह गई। और कार्यक्रम समाप्ति की ओर बढ गया।मंच का संचालन अपर आयुक्त अजीत सिंह जी ने किया।