देवरनियां, बरेली। जनपद के थाना देवरनियां क्षेत्र के गांव पखुरनी के जंगल मे रविवार की रात जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉलियों से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस को लेकर छापा मारकर अवैध खनन पड़ा। मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक जेसीबी मशीन व चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया है। ग्रामीणों ने एसएसपी व एसडीएम को रविवार रात सूचना दी थी कि पखुरनी गांव के जंगल में अवैध रूप से मिट्टी का खनन हो रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने राजस्व विभाग के साथ रात मे ही छापा मारने की रणनीति तैयार कर ली। एसडीएम टीम के साथ रात करीब 12:30 बजे देवरनियां थाने पहुंची, वहां से फोर्स लेकर सीधे पखुरनी गांव के जंगल में चली गई। खनन वाले स्थल पर पहुंचकर टीम ने मौके पर एक जेसीबी मशीन, चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ ली। मौके से भाग रहे आठ लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। इन सभी को थाने लाकर एसडीएम ने पूछताछ की। इसके बाद जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दी। पकड़े गए अकील अहमद, शोहिब, सरोज, इकबाल, आरिफ खां, गुलफान अली, दिलीप सिंह, हसन रजा के खिलाफ अवैध खनन करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी दशा में बक्शा नही जाएगा। आधी रात के बाद इसी तरह की कार्रवाई सूचना मिलते ही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव