बरेली। जनपद मे बदमाशों के हौसले बुलंद है। रविवार को हाईस्कूल के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। बाद में इनमें से एक खुद ही थाने पहुंच गया। दूसरी ओर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या आपसी रंजिश के तहत हुई है। एसएसपी और एसपी देहात ने मुआयना किया। आपको बता दें कि थाना भमोरा क्षेत्र के गांव घिलौरा निवासी 17 वर्षीय सूर्याश उर्फ छोटू पुत्र ओमवीर रविवार की दोपहर ढाई बजे अपने छोटे भाई नितिन के साथ घर से बाइक लेकर बल्लिया पेट्रोल पंप पर गया था। यहां उसने बाइक में पेट्रोल डलवाया। वहां से यह लोग घर का सामान लेने बाजार की ओर जा रहे थे। बाइक सूर्याश चला रहा था और उसका भाई पीछे बैठा था। तभी रास्ते मे दिन-दहाड़े साइकिल सवार दो लड़के रुद्र और नीरज ने सूर्याश को सामने से गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस दौरान बड़े भाई नितिन से घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने सूर्याश को जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान व एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस ने नितिन से वारदात को लेकर पूछताछ की। नितिन ने बताया कि साइकिल पर गांव निवासी रुद्रप्रताप उर्फ देव और नीरज थे। गोली रुद्र ने चलाई थी। पुलिस इनकी तलाश मे जुट गई। इस बीच पता लगा कि रुद्र भमोरा थाने ही पहुंच गया है। एसपी देहात ने उससे बंद कमरे में पूछताछ की। बारह साल पहले घिलौरा गांव में हुए तिहरे हत्याकांड से जुड़ी रंजिश बताई जा रही है। दोनों पक्षों मे तनातनी बनी हुई थी। एसएसपी ने बताया कि तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जा रही है। जल्दी ही हकीकत सामने आ जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव