डिजिटल अवेयरनेस के पेपर की गड़बड़ी को लेकर जांच जारी, छात्रों को मिलेंगे अतिरिक्त अंक

बरेली। बीए पंचम सेमेस्टर के एनालिटिकल एबिलिटी एंड डिजिटल अवेयरनेस के पेपर की गड़बड़ी को लेकर जांच जारी है। प्राथमिक जांच में आठ प्रश्नों का दोहराव और दो प्रश्न गलत पाएं गए हैं। इनके बदले में छात्रों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। हालांकि अंतिम फैसला जांच समिति की रिपोर्ट के बाद होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की। अवनी यादव, आनंद कठेरिया आदि ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने आठ प्रश्नों के दोहराव और दो प्रश्न गलत आने की बात स्वीकार की है। उनके बदले में छात्रों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। हालांकि अभी जांच जारी है। जांच समिति के निर्णय के अनुरूप ही फैसला लिया जाएगा। उधर, बरेली कॉलेज मे 5 फरवरी को रसायन विज्ञान के कई परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा छूट गई थी। विभागाध्यक्ष प्रो. एमबी कलहंस ने बताया कि 10 बैच के करीब 149 परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा छूटी है। इसकी सूची प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को भेजी जा रही है। यूनिवर्सिटी की ओर से बैच भेजने के बाद इन छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीख घोषित होंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *