गुरु पूर्णिमा पर आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार को सम्मानित कर मनाया गुरु पूर्णिमा दिवस

*मुकुट, मोती माला , फूलों के हार, शाल एवं केक के साथ गुरु का किया सम्मान

बरेली। डी एस प्लाजा, हरुनगला पर स्थित बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन सेंटर पर गुरू पूर्णिमा के अवसर पर उत्सव मनाया गया। जिसमें बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के फाउंडर एवं आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुओं के गुरु, महागुरू भगवान शिव की आराधना के साथ हुई तथा महर्षि वेद व्यास की पूजा हुई। तत्पश्चात बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने गुरु पूर्णिमा पर्व मनाते हुए, मुकुट, मोतीमाला, फूलों का हार व शाल पहनाकर आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी को सम्मानित किया। गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर केक भी काटा गया। मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी को एवं परिवार को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया व आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार जी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है क्योंकि आज के दिन ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था। उन्होंने सम्मानित करने के लिए मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी के जीवन की खुशहाली की कामना की। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी, नीति सिंह, संजीव त्यागी आदि ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर सुमन रानी, यथार्थ सिंह, नीति सिंह, शिवम यादव, संजीव त्यागी, मनोज वर्मा, विवेक पैसल, आदि उपस्थित रहे।

– बरेली से आशीष जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *