बरेली- श्री खाटूश्याम साई मंदिर श्यामगंज से फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की रंगभरी एकादशी, जो खाटू वाले प्रभु श्री श्याम को समर्पित होती है मंदिर महंत पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया 51 निसान गुरमंगत सिंह ने अर्पित किए श्री खाटूश्याम साई मंदिर की ओर से रंगभरी फागुनोत्सव की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर सोमवार को सुबह दस बजे दिन मे भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा खाटूश्याम साई मंदिर से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गों आनंदआश्रम, बिकास भवन रामपुर बाग जैन मंदिर मंदिर बरेली कालेज गेट कालीबाडी श्यामगंज चौराहा होती हुई, श्री खाटूश्याम साई सर्बदेब मंदिर मंदिर पहुंची. इस दौरान सभी लोग हाथों में श्री श्याम निशान रूपी सतरंगी इंद्रधनुषी रंगों में सजी ध्वजा इस तरह लहरा रही थी, मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो. शहर समेत आसपास के शहरों से भी लोग शमिल हुए. सैकडो की संख्या में झूमते-नाचते अबीर गुलाल उड़ाते भजनों के ऊपर थिरकते प्रभु श्री श्याम को रिझाते चल रहे थे. प्रभु श्री श्याम का सुसज्जित गाडी जिस पर प्रभु श्री श्याम विराजमान थे, बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पूरे रास्ते में श्री नर्सिंग मोदी जी ने रामपुर बाग मे भव्य स्वागत किया उसके आयरन स्टोर उमाशंकर ऐरन ने भव्य स्वागत किया श्यामगंज चौराहे पास इस निसान यात्रा मे पंडित सुशील पाठक महंत के साथ नरेन्द्र मित्तल टिल्लू भैया अनुपम टीबडेबाल सोनल चंचल पबन इन्द्रेश रामबहादुर महेंद्र प्रजापति भगबानदास बिजय जयशबाल अभिषेक गौरब रमेश बिट्टू मनोज भारती विपिन कश्यप पिकी शर्मा शिवागी मिश्रा आदि अनेक भक्त मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा